प्रतिवर्ष डॉ. अपूर्व पौराणिक द्वारा मेडिकल क्षेत्र में उत्र्क्रष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सकों या चिकित्सा जगत से जुड़े महानुभावों को सम्मानित किया गया जाता हैं | उक्त सम्मान दो पुरुस्कारों के रूप में दिया जाता हैं |
1. National Annual Award for Medical Humanities
राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाला यह पुरूस्कार चिकित्सा क्षेत्र में मानवीय पहलुओं को समाहित कर उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रदान किया जाता हैं | डॉ. पौराणिक एक लम्बे समय से मेडिकल ह्युमेनिटीज़ के क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं | आपका उद्देश्य चिकित्सा/स्वास्थय जगत में मानवीय पहलुओं को यथोचित स्थान दिलाना रहा हैं | अतएव इस क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर्स को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता हैं |
2. Annual Indore Award for Medical Research & Publication
कहते हैं जो नहीं रुकता हैं वही विज्ञान होता हैं | यह अनवरत् आगे बढ़ता रहता हैं, नई नई जानकारियों के साथ, नई उपलब्धियों के साथ |
स्वास्थ्य सेवाओं में रिसर्च के लिये वैसे तो राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरूस्कार एवं अवार्ड समारोह आयोजित होते रहते हैं |स्थानीय स्तर के चिकित्सकीय शोधकर्ताओं को यथोचित सम्मान देने के लिये डॉ अपूर्व पौराणिक द्वारा उक्त अवार्ड की शुरुआत की गई हैं | प्रतिवर्ष इंदौर के चिकित्सकीय शोधकर्ताओं से प्रविष्ठियां मांगी जाती हैं, जिन पर वरिष्ठ डॉक्टर्स के एक पैनल द्वारा विचार कर उक्त अवार्ड हेतु योग्य प्रविष्ठी का चयन किया जाता हैं |
फोटो गैलरी