गूगल अनुवाद करे (विशेष नोट) :-
Skip to main content
 

सुनने में परेशानी के लक्षण एवं कारण


सुनने में परेशानी के कारण

>लंबे समय सर्दी-जुकाम रहने से होने वाला इंफेक्शन ईयर-ड्रम में होल करने के साथ-साथ मिडिल ईयर की हड्डियों को गलाने लगता है। इससे साउंड के ब्रेन तक ठीक तरह पहुंचने में रुकावट आती है।
>जन्म के समय ही बच्चों के आउटर ईयर की बनावट ठीक न होने से।
>ब्रेन में मेनिंजाइटिस इंफेक्शन होने पर इनर ईयर या ब्रेन की कवरिंग यानी मैनिंजस में मौजूद हियर सेल्स की जड़ में कैल्शियम जमा होने के कारण कोकलिया के काम बंद करने से।
>सफाई के गलत तरीकों जैसे ईयर बड्स,हेयर पिन, पेन-पेंसिल्स,स्ट्रा जैसी चीजों से कान में जमा वैक्स साफ करने से। ईयर केनाल में चोट लगने और सूजन होने से।
>अत्यधिक मेडिसिन लेने, वायरल इंफेक्शन, पैरालाइसिस, ब्रेन ट्यूमर जैसी स्थिति में साउंड को इनर ईयर से ब्रेन तक ले जाने वाली ओडिटरी नर्व डैमेज होने से।
>ईयर-ड्रम में होल को नजरअंदाज करना यानी सालों पहले इंफेक्शन से। डॉक्टर द्वारा दी गई एंटीबायोटिक मेडिसिन से पस तो सूख गया हो, लेकिन ईयर ड्रम का होल ठीक नहीं हो पाया हो, जिससे इंफेक्शन होने की संभावना रहती है।

>बुजुर्गों के कान में खून का दौरा कम होने से शॉर्ट इंक्रीमेंट सेंसेटिव इंडेक्स की समस्या देखने को मिलती है। यानी कान इरीटेबल हो जाता है और सुनाई देना कम हो जाता है।
>ड्रग्स या केमिकल्स से इंजरी जैसे- निमोनिया,टीबी जैसी बीमारी में दी जाने वाली सेप्टोमाइसिन मेडिसिन, केमिकल्स या प्रीजरवेटिव्स से संरक्षित खाद्य पदार्थों के सेवन या वातावरण में मौजूद हानिकारक ऑटोटॉक्सिक को इन्हेल करने से।
>साउंड वेव इंजरी जैसे- कान के पास बहुत तेज साउंड ब्लास्ट होने, बम फटने, या फिर म्यूजिक सुनते वक्त साउंड के ज्यादा एक्सपोजर से। एमपी प्लेयर का इस्तेमाल हेड फोन जैसी हियरिंग डिवाइसिस के ज्यादा इस्तेमाल से।
>रिपिटिटिव साउंड इंजरी यानी लंबे समय तक फैक्टरीज.कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने और लगातार चलने वाली मशीनों की आवाज के संपर्क में ज्यादा रहने से।

सुनने में परेशानी के लक्षण:
1.लोगो की आवाज़ और अन्य ध्वनी धीमी सुनाई देना |
2. कुछ विशेष तरह के शब्दों को न समझ पाना |
3. शब्दों को समझने में मुश्किल होना |
4. लोगो को स्पष्ट, धीमी गति से और जोर से बोलने के लिए बार बार कहना।
5. रेडियों और टी.वी. को तेज आवाज़ में सुनना |
सामाजिक कार्यों से बचना |

<< सम्बंधित लेख >>

Skyscrapers
वाचाघात (अफेज़िया, बोली का लकवा)

एक ही रोग पर अलग से खंड क्यों ? इस अवस्था में ऐसा क्या खास हैं ? कुछ हैं तो…

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
Aphasia (अफेज़िया, बोली का लकवा)

Introduction (Some text should be here) Important Contetns for Neurologists and Speech Language Therapist/Speech Language Pathologist 1. HASIT(Assessment) 2. HABIT(Assessment)…

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
ब्रोशर्स

यहाँ विभिन्न बीमारियों से सम्बंधित ब्रोशर्स उपलब्ध कराए गए हैं | हमारा प्रयास हैं, न्यूरोलॉजिकल बिमारियों के बारे में ज्यादा…

विस्तार में पढ़िए


अतिथि लेखकों का स्वागत हैं Guest authors are welcome

न्यूरो ज्ञान वेबसाइट पर कलेवर की विविधता और सम्रद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिथि लेखकों का स्वागत हैं | कृपया इस वेबसाईट की प्रकृति और दायरे के अनुरूप अपने मौलिक एवं अप्रकाशित लेख लिख भेजिए, जो कि इन्टरनेट या अन्य स्त्रोतों से नक़ल न किये गए हो | अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें

guest
0 टिप्पणीयां
Inline Feedbacks
सभी टिप्पणियां देखें
0
आपकी टिपण्णी/विचार जानकर हमें ख़ुशी होगी, कृपया कमेंट जरुर करें !x
()
x
न्यूरो ज्ञान

क्या आप न्यूरो ज्ञान को मोबाइल एप के रूप में इंस्टाल करना चाहते है?

क्या आप न्यूरो ज्ञान को डेस्कटॉप एप्लीकेशन के रूप में इनस्टॉल करना चाहते हैं?