गूगल अनुवाद करे (विशेष नोट) :-
Skip to main content
 

सिंगल फोटान इमिशन कम्प्युटराईज़्ड टोमोग्राफी -स्पेक्ट (SPECT)


फोटान भी हमारे परमाणुओं से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगे होती हैं और इसमें भी हम एक रेडियोएक्टिव आइसोटोप, जिसमें से रेडिएशन निकलती है, वे इंजेक्शन द्वारा शरीर में पहुंचाते हैं और जब यह पदार्थ शरीर में पहुंचता है तो उस समय हम देखते हैं कि कितने फोटोन शरीर के अंगों से निकल रहे हैं। तो सिंगल फोटान इमिशन कम्प्युटराईज़्ड टोमोग्राफी के द्वारा भी हमें शरीर के रचनात्मक चित्र प्राप्त होते हैं।

कितना मेटाबॉलिज्म है, कितना ब्लड फ्लो है। इसका उपयोग मिर्गी के मरीजों में यह पता लगाने हेतु होता है कि दिमाग के किस भाग से मिर्गी का दौरा उठ रहा है और किस हिस्से का ऑपरेशन करना है या नहीं करना है। यह निर्णय लेने में स्पेक्ट स्कैन में से मदद मिलती है तो यह भी क्रियात्मक बिंब प्राप्त करने का एक तरीका है।
समय के साथ साथ जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता चला जा रहा है, चिकित्सा के क्षेत्र में नाना प्रकार की जांचों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है। आज से 50 साल पहले, आज से 100 साल पहले, डॉक्टर लोग बिना किसी जांच के या बहुत कम जांचों के साथ मरीज का इलाज करते थे। कई मरीज या रिश्तेदार सोचते हैं कि उस जमाने के डॉक्टर ज्यादा योग्य थे और आज के जमाने के डॉक्टर कम योग्य है। उनकी नैदानीक क्षमता कुंद हो गई है, उनका क्लीनिकल स्किल खत्म हो गया है और इसलिए वह लोग नाना प्रकार की महंगी महंगी प्रयोगशाला जांच ऊपर निर्भर होते चले जाते हैं। उनकी खुद की ​सोचने की और जांच करने की बुद्धि क्षमता खत्म होती जा रही है।
में ऐसा नहीं मानता। मैं मानता हूं कि हमारे पूर्वज, हमारे शिक्षक, गुरु बहुत अच्छे थे। उनका क्लीनिकल स्किल बहुत अच्छा था, वो बहुत कम जाँचें करवाते थे, लेकिन वह कम जांचे क्यों करवाते थे? क्योंकि उनके पास कम प्रकार की जांच उपलब्ध थी। यदि उनके पास ज्यादा प्रकार की जांच में उपलब्ध होती तो वह भी उन्हें करवाते। आज से 20 साल पहले या दो चार प्रकार के मोबाइल के मॉडल उपलब्ध थे, आज 200 प्रकार के उपलब्ध है। नाना प्रकार के मॉडल उपयोग में लाते हैं। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता है, मनुष्य जाति उसका उपयोग करेगी उसे आप रोक नहीं सकते हैं। प्रश्न यह है कि उस टेक्नोलॉजी का उपयोग मनुश्य जाति के भले के लिए हो रहा है या नहीं? एक डॉक्टर के रूप में मेरा विश्वास है कि अधिकांश डॉक्टर नई टेक्नोलॉजी का, नाना प्रकार की जाँचों का उपयोग अपने मरीजों के भले के लिए करते हैं, सोच समझकर करते हैं, सही निर्णय लेकर करते हैं, जब जरूरी होता है तो ही करते हैं। आज के आज से पहले के डॉक्टर, क्योंकि उनके पास जांच नहीं थी, इसलिए उनके बिना ही काम चलाना उनकी मजबूरी थी। आज की पीढ़ी के लोगों के पास साधन उपलब्ध हैं और उसके बाद भी अगर वे उनको उपयोग ना करें, तो यह उनकी गलती होगी। यह उनकी कमी होगी, ना कि उनका गुण, ना कि उनका अच्छा फायदा।
मस्तिष्क, हाथ और पांव की नाडिया या नर्व्स और मांसपेशियों में विद्यमान विद्युतीय गतिविधि को पकड़ती है इलेक्ट्रिक एक्टिविटी। आपको पता होना चाहिए कि हमारा ब्रेन अरबों खरबों कोशिकाओं से मिलकर बना है और उन कोशिकाओं के ढेर सारे धागे या तंतु निकलते हैं, जिनको फाइबर्स बोलते हैं। इन तमाम कोशिकाओं में विद्युतीय गतिविधि प्रवाहमान रहती है और इन तमाम धागों में जो नर्व्स के रूप में शरीर के अन्य अंगों तक पहुंच जाती है, उनमें भी विद्युत तरंग बहती रहती है। इलेक्ट्रिक एक्टिविटी (विद्युत गतिविधि‌) हमारे नर्वस सिस्टम का महत्वपूर्ण​​ हिस्सा है। उस गतिविधि को नापना, कुछ जांचों के अंतर्गत किया जाता है। उसमें से एक जांच है ईईजी|

<< सम्बंधित लेख >>

Skyscrapers
प्रयोगशाला जाँचें (Laboratory Investigations)

जब भी कोई मरीज और उसके परिजन डॉक्टर के पास दिखाने हेतु आते हैं, तो डॉक्टर हिस्ट्री लेता है, बीमारी…

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
लम्बर पंक्चर (C.S.F.) क्या हैं एवं कैसे होती हैं जाँच ?

सेरिब्रो स्पाईनल फ्लूड (सी.एस.एफ.) जांचकमर की रीढ़ की हड्डी में से सुई द्वारा पानी निकालना अनेक न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के निदान(डायग्नोसिस)…

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
सी.टी. स्कैन (CT-SCAN) क्या होता हैं ?

सीटी स्कैन का पूरा नाम है कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी। कंप्यूटराइज्ड का अर्थ है कंप्यूटरीकृत, एक्सियल का अर्थ है दिमाग के विभिन्न…

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
एक्स-रे

खोपड़ी का एक्सरे साइड से और सामने से। इस प्रकार रीढ़ की हड्डी का भी प्लेन एक्सरे लिया जाता है।…

विस्तार में पढ़िए


अतिथि लेखकों का स्वागत हैं Guest authors are welcome

न्यूरो ज्ञान वेबसाइट पर कलेवर की विविधता और सम्रद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिथि लेखकों का स्वागत हैं | कृपया इस वेबसाईट की प्रकृति और दायरे के अनुरूप अपने मौलिक एवं अप्रकाशित लेख लिख भेजिए, जो कि इन्टरनेट या अन्य स्त्रोतों से नक़ल न किये गए हो | अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें

Subscribe
Notify of
guest
0 टिप्पणीयां
Inline Feedbacks
सभी टिप्पणियां देखें
0
आपकी टिपण्णी/विचार जानकर हमें ख़ुशी होगी, कृपया कमेंट जरुर करें !x
()
x
न्यूरो ज्ञान

क्या आप न्यूरो ज्ञान को मोबाइल एप के रूप में इंस्टाल करना चाहते है?

क्या आप न्यूरो ज्ञान को डेस्कटॉप एप्लीकेशन के रूप में इनस्टॉल करना चाहते हैं?