खोपड़ी का एक्सरे साइड से और सामने से। इस प्रकार रीढ़ की हड्डी का भी प्लेन एक्सरे लिया जाता है। जब से सीटी स्कैन व एम आर आई की जांचे चालू हुई है, तब से इन सादे एक्स-रे की उपयोगिता बहुत कम रह गई है। फिर भी कुछ गिने-चुने मामलो में डॉक्टर यह एक्स-रे की जांचे करवाने को कहते हैं। जैसे यदि किसी मरीज का एक्सीडेंट हुआ है और सिर में या रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है तो प्लेन एक्सरे जरूर करवाया जाता है। इलाज की दृष्टि से शायद उतना जरूरी ना हो लेकिन कानूनी पूछताछ में जब जज या वकील प्रायः इस एक्स-रे के बारे में पूछते हैं, इसलिए कई बार डॉक्टर यह एक्स-रे करवाते हैं। यह सादा एक्स-रे खोपड़ी, रीढ़ की हड्डी, हड्डी के विभिन्न भागों का एक सीमित उपयोगिता के साथ आज भी महत्वपूर्ण है।
एक्स-रे
अतिथि लेखकों का स्वागत हैं Guest authors are welcome
न्यूरो ज्ञान वेबसाइट पर कलेवर की विविधता और सम्रद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिथि लेखकों का स्वागत हैं | कृपया इस वेबसाईट की प्रकृति और दायरे के अनुरूप अपने मौलिक एवं अप्रकाशित लेख लिख भेजिए, जो कि इन्टरनेट या अन्य स्त्रोतों से नक़ल न किये गए हो | अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें