गूगल अनुवाद करे (विशेष नोट) :-
Skip to main content
 

स्कूली छात्रों के लिए न्यूरोविज्ञान (Neuro-Science for School Kids)


जीव विज्ञान (Biology) के अंतर्गत न्यूरोविज्ञान का विशेष महत्व हैं। यह जरूरी है कि कक्षा 9 -12 ( हायर सेकेंडरी) के छात्रों को न्यूरोविज्ञान की रोचक व महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया जाए।

इस हेतु डॉ. अपूर्व पौराणिक समय समय पर स्कूलों में व्याख्यान सत्र आयोजित करते रहे हैं। एक “न्यूरोविज्ञान-प्रदर्शनी” संगृहीत व संधारित (Curated ) की गई हैं जिसे कुछ अवसरों पर स्कूली छात्रों व आम जनता के लिए खोला गया था। इस एक्ज़ीबिशन में विविध प्रकार की सामग्री को सुन्दर, कलात्मक व वैज्ञानिक तरीके से संजोया व सजाया गया हैं। बहुत सारे स्टाल/ Kiosk लगाए जाते हैं। अनेक कमरों व हॉल का उपयोग होता है।

स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण: मेडिकल स्टूडेंट्स तथा स्कूली छात्र – द्वारा न्यूरोलॉजिस्ट मेडिकल छात्रों को स्वयं सेवक/ volunteer के रूप में ट्रेंनिंग दी जाती हैं कि किस कक्ष या किस स्टाल पर क्या क्या बोलना हैं?कितना और कैसे सरल भाषा में समझाना हैं? Volunteers की ट्रेंनिंग का Module और सिलेबस एक टेक्स्ट लेख के रूप में तथा वीडियो लेक्चर के रूप में तैयार रखा गया हैं।

पोस्टर्स

रंगीन बड़े आकार के, मुद्रित, कलात्मक, सुन्दर, आकर्षक, चित्रों व वाक्यों के साथ बनवाए गए हैं।

पोस्टर्स के विषयों और शीर्षकों की सूची लम्बी है ।

न्यूरोविज्ञान का महत्व, भूमिका, परिभाषा ।

न्यूरोलॉजिकल रोगों का सामुदायिक बोझ और प्रमुख उदाहरण ।

न्यूरोलोविज्ञान के विकास के इतिहास में मील के पत्थर और प्रमुख हस्तियाँ ।

नर्वस सिस्टम की एनाटामी और फिजियोलॉजी ।

न्यूरोलॉजी और कलाओं के अन्तःसम्बन्ध ।

कुछ प्रमुख न्यूरोलॉजिकल रोगों के बारे में जानकारी ।

न्यूरोविज्ञान में शोध की विधियाँ ।

न्यूरोलॉजिकल रोगों की डायग्नोसिस (निदान)में काम आने वाली प्रयोगशाला जाँचें ।

न्यूरोलॉजिकल रोगों के उपचार, रोकथाम व पुनर्वास के उपाय ।

Core Messages प्रमुख सन्देश

अनेक कार्टून, स्लोगन, वन लाइनर्स, नारे ।

ग्राफ्स, चार्ट्स

आँकड़े, व्यापकता, आघटन ।

मॉडल्स

नर्वस सिस्टम के विभिन्न अंगों के त्रिआयामी (Three Dimensional ) मॉडल्स ।

मस्तिष्क व उसके खंड, खोपड़ी(Skul ), रीढ़ की हड्डी (Vertebral Column ), स्पाइनल कार्ड(मेरुरज्जु), नाड़ियाँ(Nerves ), आँख, कान, न्यूरॉन, कोशिका, होमोनक्यूलस ।

एनाटॉमी अंग

मृत शरीर में से निकाले गए स्वस्थ अंग जो फार्मेलिन से भरे काँच के मर्तबानों में रखे जाते हैं – पूरा ब्रेन, विच्छेदित मस्तिष्क (Dissected Brain), मेरुरज्जु, अनेक नाड़ियाँ।

पैथालॉजी ग्रस्त अंग

मृत शरीर में से या ऑपरेशन के दौरान निकाले गए रोग ग्रस्त (Pathological) (ब्रेन में ट्यूमर, क्लॉट, हेमरेज, चोट आदि) अंग जो फार्मेलिन से भरे काँच में रखे जाते हैं।

Infarction, Hemorrhage, tumor, trauma

LED स्क्रीन्स

ऊपर वर्णित पोस्टर्स का डिजिटल स्वरूप

पूरी प्रदर्शनी में ढेर सारी जगहों पर स्थापित LED स्क्रीन्स पर लगातार स्लाइड्स या मूवी के रूप में चलता रहता हैं ।

अनेक लघु वीडियों फिल्म्स व एनिमेशन (कार्टून्स फ़िल्में )

अनेक प्रमुख सन्देश (Core Messages)

न्यूरोलॉजिकल जांच की मशीनों का सजीव प्रदर्शन

निम्न मशीनों द्वारा नर्वस सिस्टम के किस पहलू की जाँच क्यों, कब और कैसे करते हैं? इस हेतु स्वस्थ Volunteers के सहयोग से उनके शरीर पर जांच का प्रदर्शन किया जाता हैं : –

EEG – मस्तिष्क विद्युत आलेख

EMG – माँसपेशी विद्युत् आलेख

NCV – नाड़ी तंत्रिका विद्युत् आलेख

EP – संवेदी विद्युत आलेख-(दृश्य, श्रव्य, स्पर्श), VEP, BERA, SSEP

DOPPLER – केरोटिड धमनी में रक्त प्रवाह की गति व अवरोध

ENG – आँखों की पुतलियों की गति का आलेख

न्यूरोफिज़िओलॉजी प्रयोग :

Nerve Muscle Preparation (Frog ) – नर्व मसल प्रयोग(मेंढक)

Squid – Reflexes (mollusc ) – घोंघा (स्क्वीड) के रिफ्लेक्सेस

क्लिनिकल शारीरिक परिक्षण

कुछ स्वस्थ वालंटियर्स को मॉडल बना कर नर्वस सिस्टम के शारीरिक परिक्षण के अनेक पहलुओं का Demonstration –

Pupilary light reaction – प्रकाश में आँख की पुतली का संकुचन

Tendon jerks – कंडरा/टेंडन पर हेमर ठोकने से माँसपेशी में गति

Planter Reflex – पाँव की पगथली में उंगली फिराने से अंगूठे का नीचे मुड़ना

Gait – चलना/चाल

Balance – संतुलन

Tone – माँसपेशियों का तनाव या तन्यता

Motor power – माँसपेशियों में बल या शक्ति

Palpation of nerves – नाड़ियों को टटोलना, छूना

Fundes – आँख के पर्दे को देखना

Eye movement optokinetic+rotational – आँख की गतियाँ

Memory – स्मृति

Visual illusions – भ्रम

Color Vision – रंग – पहचान

Stroop Test – स्ट्रप टेस्ट

Brain Cutting मस्तिष्क विच्छेदन

असली मस्तिष्क को छात्रों के हाथों में रखवाना और फिर उसे काट कर अंदरूनी रचना दर्शाना

Sign Language kiosk – साइन – लैंग्वेज की विधि

Brail Reading Writing kiosk – ब्रेल लिपि में पढना और लिखना

समानांतर व्याख्यान सत्र + न्यूरोबिक्स Neurobics

एक से अधिक कक्षों में न्यूरोविशेषज्ञों के लघु व्यख्यान तथा “हमसे पूछिए” सत्र (30 मिनिट)

न्यूरोक्विज़

प्रति 30 मिनिट के अंतराल पर लघु प्रश्नावलियां और अनेकपुरुस्कार

भोजन और न्यूरोलॉजी

पोस्टर्स, रेसिपीस, सैम्पल्स – Semisolid Foods

घर पर ले जाने के लिए सामग्री

हेंड बिल्स ,ब्रोशर्स बुकलेट

खरीदने के लिए सामग्री Souvenirs shop

पुस्तकें, पोस्टर्स, टी-शर्ट्स, पेन, Mugs, Keychain

समानांतर – न्यूरो फिल्म्स सत्र

. लघु समानान्तर शिक्षाप्रद डाक्यूमेंट्री फ़िल्में (प्रति 15 मिनिट ) लगातार चलती रहती हैं ।

केवल ट्रेलर्स (मय समीक्षा टिप्पणी के) प्रति आधा घंटा

समानांतर नाटक सत्र

रंगमंच कलाकारों, लघु नुक्कड़ नाटक – प्रति आधा घंटा

समानान्तर गोष्ठियाँ :- मरीज़ सहायता समूहों की ओर से प्रमुख प्रवक्ताओं द्वारा श्रोताओं को जानकारी दिया जाना – मूलतः सामाजिक व व्यक्तिगत अनुभवों के बारे में (प्रति एक घंटा)

केंटीन चाय नाश्ता

बजट व प्रबंधन

Budget and Logistic management

स्वयंसेवकों का मानदेय (Honorarium)

Carry home material – Printing Cost

Merchandize for sale : सूवेनिर – शॉप पर बिकने वाली वस्तुओं का निर्माण, प्रदर्शनी की सामग्री (टेक्स्ट, आडियों, वीडियो, आदि का पेन-ड्राइव या डीवीडी के रूप में विक्रय

Prizes and Gifts पुरूस्कार व भेंट

Close III, IV Staff, Technicians तकनीशियन्स, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

Art work —- कलाकारों का मान देय

नए मॉडल्स को खरीदना

Tent House charges – टेंट हाउस की सामग्री का किराया

Refreshments for staff स्टाफ व स्वयंसेवकों का खानपान

LED Screens : LED स्क्रीन्स जुटाना – संस्था में से उधार या किराए पर

Signages साईनेजेस – साइनबोर्ड्स साइनबोर्डस्

Transport of Exhibits, Machines : प्रदर्शनी सामग्री का लाना ले जाना

पंजीयन शुल्क रखना या नहीं : नाम मात्र का, टोकन स्वरूप? या स्कुल/संस्था द्वारा देय

अवधि तथा स्थान

प्रदर्शनी की अवधि – 3 दिन शुक्रवार, शनिवार रविवार (सुबह 10AM to 06 PM )

प्रदर्शनी की आवृत्ति – वर्ष में दो या तीन बार

प्रदर्शनी का स्थान – एक मूल स्थान – Host school + भ्रमणकारी प्रदर्शनी

– Visiting Location (Mobile Exhibition)

To Pack, Unpack, Repack

मेजबान संस्था में इस प्रदर्शनी के कुछ अंशों को एक हाल में स्थायी रूप से खुला रखा जा सकता हैं जहाँ volunteers न हो| प्रदर्शित वस्तुओं को एक महीने में एक बार बदला जा सकता हैं| मेजबान स्कूल को इस प्रदर्शनी को Pack रूप में रखने के लिए एक सुरक्षित स्थान की व्यवस्था करनी होगी|

प्रचार-प्रसार Publicity

स्कूलों के प्राध्यापकों और प्राचार्यों को पत्र

प्रेस कांफ्रेंस

गणमान्य प्रसिद्ध मेहमान, celebrity द्वारा भेंट करना या उद्घाटन, समापन

शहर के स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थाओं में पोस्टर्स, स्टैंडिज़

सोशल मीडिया

वितरण हेतु हेंड बिल्स, ब्रोशर्स जिसमें प्रदर्शनी व कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण हो

इस गतिविधि के लाभ :

1. समाज में विशेषकर छात्रों में न्यूरो विज्ञान के प्रति जागरूकता में वृद्धि

2. प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा विज्ञान करियर चुनने को प्रोत्साहन

3. मेजबान स्कूल की पहचान व प्रतिष्ठा में वृद्धि

<< सम्बंधित लेख >>

Skyscrapers
मीडियावाला पर प्रेषित लेख

जनवरी 2023 से डॉ. अपूर्व पौराणिक ने ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल ‘मीडियावाला’ पर एक साप्ताहिक कॉलम लिखना शुरू किया है – …

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
चिट्ठा संसार (ब्लॉग)

डॉ . अपूर्व पौराणिक द्वारा पढ़ने के अध्ययन करने के, लिखने के और बोलने के विषयों की सूचि लम्बी और विविध…

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
देशाटन (Travelogues)

इस खंड के प्रमुख लेख एवं आगामी लेख निम्न हैं – यूथ होस्टल के बहाने हरा भरा रेगिस्तान मानसून में…

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
पत्राचार (Letter by Dr. Apoorva Pauranik)

“वह भी क्या ज़माना था जब हम पत्र लिखा करते थे” पत्र लिख-भेजना और पात्र-पाना व पढ़ना मुझे सदैव प्रिय…

विस्तार में पढ़िए


अतिथि लेखकों का स्वागत हैं Guest authors are welcome

न्यूरो ज्ञान वेबसाइट पर कलेवर की विविधता और सम्रद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिथि लेखकों का स्वागत हैं | कृपया इस वेबसाईट की प्रकृति और दायरे के अनुरूप अपने मौलिक एवं अप्रकाशित लेख लिख भेजिए, जो कि इन्टरनेट या अन्य स्त्रोतों से नक़ल न किये गए हो | अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें

Subscribe
Notify of
guest
0 टिप्पणीयां
Inline Feedbacks
सभी टिप्पणियां देखें
0
आपकी टिपण्णी/विचार जानकर हमें ख़ुशी होगी, कृपया कमेंट जरुर करें !x
()
x
न्यूरो ज्ञान

क्या आप न्यूरो ज्ञान को मोबाइल एप के रूप में इंस्टाल करना चाहते है?

क्या आप न्यूरो ज्ञान को डेस्कटॉप एप्लीकेशन के रूप में इनस्टॉल करना चाहते हैं?