गूगल अनुवाद करे (विशेष नोट) :-
Skip to main content
 

पार्किन्सोनिज्म दैनिक जीवन में कुछ छोटी मोटी समस्याएँ व उनका निराकरण


निगलने में समस्या
गले की भीतरी मांसपेशियों की गति कम पड़ने से भोजन, पानी, स्वयं की लार (थूक) आदि निगलने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है । अतिरिक्त प्रयत्न करके खाना पड़ता है । मुँह व गले में भोजन रूकने लगता है। जल्दी खाने के प्रयत्न मे ठसका लगता है , खाँसी आती है , श्वास अवरूद्ध हो सकती है, भोजन के कण, भोजन नली में जा सकते हैं । लार (थूक) मुँह मे इकट्ठा होने लगता है स्वस्थ व्यक्ति स्वयं की लार अनजाने ही निगलते रहते हैं ।
पार्किन्सन रोगी में निगलने की क्रिया में कमी होने से मुँह में जमा लार बाहर टपकने लगती है व बोली के उच्चारण में बाधा डालती है ।

हिदायतें व सुझाव : भोजन निगलने के पूर्व सचेत होकर सोचें व स्वयं को याद दिलाएँ कि आप निगलने जा रहे हैं | कौर को भली भांति चबाएँ । पहले एक ओर के दाँतों से, फिर दूसरी ओर के दाँतों से | जीभ के द्वारा कौर को मुँह में सब दिशाओं में घुमाएँ-फिराएँ । निगलने के पूर्व गहरी सांस लें, होंठ बन्द करें, कौर को जीभ के मध्य पिछले भाग पर रखें, जीभ ऊपर उठाएँ और फिर पीछे की ओर निगलने की क्रिया करें ।

एक बार में छोटा कौर करें ।जब तक पूरी तरह निगल न लिया गया हो, दूसरा कौर न लें | यह प्रक्रिया लार (थूक) निगलने के लिए अपनाएँ | सिर व गर्दन सीधा रखने में मुँह में जमा लार, पीछे गले मे उतरती रहेगी | सिर आगे झुका कर न बैठें । इससे लार आगे, बाहर आकर टपकती है |


कम्पन्न
काँपने वाले हाथ को टेबल पर सहारा दें | उस बाँह की कोहनी को बदन से चिपकाकर रखने से कम्पन कम महसूस हो सकता है | काँपने वाले हाथ को दूसरे अच्छे हाथ से पकड़कर थामने से थोड़ी देर के लिये कार्य क्षमता बेहतर बनाई जा सकती है । न काँपने वाले अच्छे हाथ से भी वही काम करने की आदतडालें, चाहे वह दायां हो या बायां। लेकिन यह याद रखें कि काँपने वाले हाथ का उपयोग व व्यायाम भी जारी रखना है । ग्रामीण व आदिवासी महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले भारी जिलेट या चांदी के कड़े व कंगन हाथ का कम्पन कम करते हैं | यदि आधुनिक शहरी चलन में ऐसे आभूषण चल सकते हों तो उत्तम ।

कपड़े पहनना व बदलना
यह काम समय साध्य व श्रम साध्य हो जाता है | मान कर चलो कि पर्याप्त समय देना पड़ेगा | दैनिक टाइम-टेबल में इस हेतु उचित समय की व्यवस्था रखें वरना हड़बड़ी व झुंझलाहट महसूस होगी व कोफ्त होगी कि आपके कारण दूसरे लेट हो रहे हैं | ढीले ढाले, हल्के फुल्के कपड़े पहनें | उस बाँह पर या पैर पर कपड़े पहले पहनें व उतारें जो धीमी, कड़क व कम्पित हो । खड़े रहने मे सन्‍्तुलन गड़बड़ाता हो तो पलंग के किनारे या कुर्सी पर बैठ कर पहनें | कपड़ों में बटन या ज़िप या हुक के बजाए इलास्टिक (रबर) व वेल्क्रो लगवाएँ | कमीज या चोली या ब्लाऊज आगे खुलने वाला हो । बिना फीते वाले जूते पहने । जूते पहनने की जीभ का हेण्डल लम्बा हो ।

स्नान करना:
पार्किन्सन रोगियों के लिये बाथरूम खतरनाक स्थान हो सकता है । प्राय: सनानागार छोटे होते हैं | उनका गीला फर्श फिसलन भरा हो सकता है | बाथरूम के फर्श पर रबर की खुरदरी चटाई या मेटिंग बिछाने से फिसलन की आशंका कम हो जाती है । नल या फव्वारे के नीचे प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठ कर नहाने की व्यवस्था करना चाहिये ।बालटी व लोटे/मग से नहाना मुश्किल हो सकता है । साबुन को एक रस्सी से बांध कर रखें ताकि उस तक पहुँच आसान रहे । बाथरूम की दीवारों वदरवाजों पर मजबूत रेलिंग (धड़े) लगवाएँ, जिन्हें पकड़कर खड़े होने, बैठने चलने में सुविधा हो । टॉवेल आदि वाली छड़ें व हुक को पकड़कर खड़े नहों । वे प्राय: कमज़ोर रहते हैं ।

<< सम्बंधित लेख >>

Skyscrapers
न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का उपचार

आज से दो तीन दशक पूर्व तक न्यूरोलॉजी के बारे में माना जाता था कि उसमें कोई खास इलाज नहीं…

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
आप लिखें, खुदा बांचे

मैं अनपढ़ तो न था, काला अक्षर भैंस बराबर मालवा केसरी के प्रधान सम्पादक नृपेन्द्र कोहली गजब के पढ़ाकू हैं। उनकी…

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
प्रति सेकण्ड दस बार – कम्पन

देवादित्य सक्सेना (69 वर्ष) को आज भी याद है, हाथों के कम्पन पर उनका ध्यान पहली बार हा गया कि | शायद दस…

विस्तार में पढ़िए
Skyscrapers
चाबी भरा खिलौना

चटखारे / (स्वचलन /ऑटोमेटिज्म) छुट्टी के दिन माँ के बनाए पकौड़ों की खुशबू से घर महक उठा था। सब छक…

विस्तार में पढ़िए


अतिथि लेखकों का स्वागत हैं Guest authors are welcome

न्यूरो ज्ञान वेबसाइट पर कलेवर की विविधता और सम्रद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिथि लेखकों का स्वागत हैं | कृपया इस वेबसाईट की प्रकृति और दायरे के अनुरूप अपने मौलिक एवं अप्रकाशित लेख लिख भेजिए, जो कि इन्टरनेट या अन्य स्त्रोतों से नक़ल न किये गए हो | अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें

Subscribe
Notify of
guest
0 टिप्पणीयां
Inline Feedbacks
सभी टिप्पणियां देखें
0
आपकी टिपण्णी/विचार जानकर हमें ख़ुशी होगी, कृपया कमेंट जरुर करें !x
()
x
न्यूरो ज्ञान

क्या आप न्यूरो ज्ञान को मोबाइल एप के रूप में इंस्टाल करना चाहते है?

क्या आप न्यूरो ज्ञान को डेस्कटॉप एप्लीकेशन के रूप में इनस्टॉल करना चाहते हैं?